अंबिकापुर के कोविड वार्ड से हत्या का आरोपी फरार, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सुरक्षा प्रहरी निलंबित

feature-top

मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड से हत्या के मामले में संतोष यादव नाम के आरोपी को हत्या के आरोप में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में दाखिल किया गया था। आरोपी को मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रहरी मनीष बंछोर की ड्यूटी लगाई गई थी। आरोपी सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर मेडिकल कालेज अस्पताल से फरार हो गया। इस घटना के बाद जेल अधीक्षक ने जहां सुरक्षा में तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है तो वही पुलिस ने भी फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


feature-top