कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद की नमाज के लिए दिशा निर्देश जारी

feature-top
रायपुर : कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए इस बार ईद की नमाज में भी भीड़ एकत्र न होने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 के चलते राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में सभी जगहों पर लाकडाउन हैं। ऐसे में ईदुल फित्र का त्यौहार कैसे मनाया जाना है। इस बावत छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि ईदुल फित्र की नमाज के लिए मस्जिद, ईदगाह, मदरसा, दरगाह में 5 से ज्यादा लोग उपस्थित न हों। लाकडाउन के नियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान नियमत: स्वमेव जवाबदेह होंगे। आम जमाती ईदुल फित्र की नमाज शरीअत के अनुसार अपने अपने घर पर अदा करें। जिलें में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा समय समय पर पृथक निर्देश जारी किए गए हैं। उन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना हैं। दरगाह कब्रस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें। यह जानकारी समस्त मुतवल्ली, मस्जिद दरगाह कब्रस्तान ईदगाह कमेटी छत्तीसगढ़ को भी भेज दी गई है।
feature-top