कोरोना से जंग में मेयर की वालिंटियर्स टीम ने संभाला मोर्चा, अब तक 9 हजार घरों में दस्तक, उपलब्ध करा रहे है दवाई और जरुरी सामग्री

feature-top

रायपुर : राजधानी रायपुर में कोरोना से जंग में मेयर की वालिंटियर्स टीम मोर्चा संभाली हुई है। मेयर के 100 वालिंटियर अस्पताल पहुंचने का इंतजार किए बिना संदिग्ध मरीजों के घर पहुंच रही है और जरुरी सुविधा मुहैया करा रहे है। दिल्ली और मुंबई के तर्ज पर यह टीम लोगों को सर्दी-खांसी, बुखार होने पर कोरोना प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक दवा और एहतियात बरतने की सलाह दे रहे है। इसके साथ कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार जागरूक कर रही है। यह टीम अब तक राजधानी के 9 हजार घरों में दस्तक देकर कोरोना मरीजों के साथ साथ जरुरतमंदो को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा चुके है।

कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होंने मुंबई और दिल्ली के तर्ज पर राजधानी रायपुर में एक टीम का गठन किया है। महापौर ढेबर के निर्देश पर यह टीम लोगों के घरों में दस्तक देकर कोरोना मरीजों की पहचान कर रही है।

सके साथ ही गंभीर लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दे रहे है। सर्दी खासी और बुखार लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक़ जरूरी दवाई देकर एतिहात बरतने की सलाह दे रहे है।


feature-top