फेसबुक पर अब नहीं भेज पाएंगे Fake news

feature-top

सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फेबसुक पर आने वाले समय में किसी भी पोस्ट को बिना पढ़े शेयर नहीं किया जा सकेगा.

फेसबुक आर्टिकल शेयरिंग को लेकर ऐसा करने जा रहा है जिसमें यूजर किसी ऐसे आर्टिकल को बिना पढ़े शेयर करने जा रहा है। तो उसे फेसबुक की ओर से प्रॉम्प्ट मिलेगा जो इस बात के लिए प्रेरित करेगा कि पहले वो आर्टिकल को ओपन करे पढ़े और फिर से किसी दूसरे के साथ शेयर करे. ये ठीक रीड आर्टिकल फर्स्ट प्रॉम्प्ट की तरह है जिसे पिछले साल इंफॉर्म्ड डिस्कशन को फेसबुक पर प्रमोट करने के लिए लॉन्च किया गया था. 

फेसबुकके इस नए फीचर को मुख्त तौर से गलत जानकारियां और फेक न्यूज पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। जो कि सोशल मीडिया साइट्स पर जैसे टि्वटर और फेसबुक पर बड़ा मुद्दा भी रहा है. खासतौर से कोविड 19 पेंडेमिक के दौरान।


feature-top