इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 34 साल की उम्र में क्रिकेट को किया अलविदा

feature-top

इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने शुक्रवार को संन्यास ले लिया. हैरी गर्नी पिछले काफी समय से कंधे की चोट से जूझ रहे थे. अपनी इसी चोट की वजह से गर्नी ने महज 34 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हैरी गर्नी को पिछले साल टी20 ब्लास्ट के दौरान चोट लगी थी. हैरी गर्नी ने संन्यास के बाद बेहद ही भावुक बयान दिया, उन्होंने कहा कि चोट की वजह से उनका करियर खत्म हो रहा है जिससे वो बेहद निराश हैं.

गर्नी ने संन्यास के बाद कहा, 'क्रिकेट को अलविदा कहने का मेरा समय आ गया है. अपनी कंधे की चोट से उबरने की काफी कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. चोट की वजह से करियर खत्म होना बेहद निराशाजनक है. मैंने 10 साल की उम्र में पहली बार गेंद पकड़ी थी और मैं इस खेल का दीवाना था. 24 सालों तक मैंने क्रिकेट खेला है और इस यात्रा को मैं कभी नहीं भूलूंगा.'


feature-top