मध्य प्रदेश : टाईगर रिजर्व में बाघों की संदिग्ध मौत, चार महीनों में 22 बाघों की हुई मौत

feature-top

मध्य प्रदेश में गत साढ़े चार महीनों में 22 बाघों की मौत ने वन्यप्राणी प्रबंधन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस अवधि में प्रदेश में हर छठे दिन में औसतन एक बाघ की मौत हुई है। इनमें से छह तो पिछले आठ दिनों में मरे हैं। इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में बाघों की मौत का यह आंकड़ा पहली बार सामने आया है।

पिछले सात सालों में इस अवधि में 10 से 15 तक बाघों की मौत हुई थी। यह स्थिति तब है, जब अगले साल सभी राज्यों में बाघों की गिनती शुरू होनी है और पिछली गणना में बाघों की संख्या में दूसरे नंबर पर रहा कर्नाटक इस बार मध्य प्रदेश को कड़ी टक्कर दे सकता है। वर्ष 2018 के बाघ आकलन में कर्नाटक में 524 बाघ थे, जबकि 526 मध्य प्रदेश में थे। महज दो बाघ ज्यादा होने पर मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा मिला था।


feature-top