अक्षय तृतीया पर आयोजित 200 वैवाहिक कार्यक्रमो पर निगरानी दलो ने की कार्यवाही

feature-top

 अम्बिकापुर :अक्षय तृतीया पर 14 मई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित 230 वैवाहिक कार्यक्रमो में नियमो का अनुपालन नही करने पर निगरानी दलों द्वारा आयोजको से, 1 लाख 19 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूला गया और नियमो के अनुपालन करने सख्त हिदायत दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर तहसील में 25 प्रकरणो में 12 हजार 700 रुपये, दरिमा तहसील में 44 प्रकरणो में 27 हजार 500 रुपये लुण्ड्रा तहसील में 29 प्रकरणो में 16 हजार 500 रुपये, उदयपुर तहसील में 35 प्रकरणो में 33 हजार रुपये, लखनपुर तहसील में 40 प्रकरणो में 16 हजार 500 रुपये, बतौली तहसील मे 7 प्रकरणो में 3 हजार 500 रुपय, सीतापुर तहसील में 14 प्रकरणो में 7 हजार रुपये तथा मैनपाट तहसील में 6 प्रकरणो में 3 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा अक्षय तृतीया पर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निगरानी दल एवं पेट्रोलिंग टीम को कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले।के ग्रामीण क्षेत्रो में 308 विवाह होने की जानकारी जुटाई गई थी


feature-top