मौसम बिगड़ने के बन रहे हालात, अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में होगी भारी बारिश

feature-top

 देश में लगभग पिछले दो हफ्तों में लू से राहत दर्ज की गई है। देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं, अब मानसून भी आने वाला है, जो कि सामान्य रहेगा, ऐसी उम्मीद लगाई गई है। इस बीच देश में देश के कई राज्यों में चक्रवात तूफान तौकते का असर दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात तौकते को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। इन सबसे मौसम में काफी बदलाव आ रहा है और कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी तूफान की स्थिति बनी हुई है। मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काइमेट की माने तो लक्षद्वीप और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर गहरे कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है। कल 15 मई तक यह चक्रवाती तूफान ताऊ ते बन सकता है। इसके उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने तथा और अधिक सशक्त होने की उम्मीद है। बताया गया कि देश में कई अलग अलग मौसमी सिस्टम बने हुए हैं। 

 

अगले 24 घंटों के दौरान कहां होगी बारिश

स्काइमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

वहीं, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी हिमालय राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।


feature-top