बाइडन प्रशासन में नीरा टंडन को मिली जगह, बनी व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार

feature-top

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन में कई बड़े पदों पर भारतीय मूल के लोगों को प्राथमिता दी है. सबसे अहम नाम उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का है. अब इसमें नीरा टंडन का नाम भी जुड़ गया है. नीरा टंडन को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है.

इससे पहले जब जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे, उस वक्त भी उन्होंने नीरा को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी थी. टंडन को व्हाइट हाउस ऑफिस के मैनेजमेंट और बजट का निदेशक बनाया गया था. लेकिन काफी विरोध के बाद नीरा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.


feature-top