जिला प्रशासन 2 शिफ्टों में व्यापार प्रारंभ करने की अनुमति दे - राठी

feature-top

रायपुर : अवंति विहार व्यापारी संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा ऑड-ईवन नम्बर के आधार पर रायपुर के बाज़ारो को खोले जाने का विरोध करते हुए कहा है कि इससे ना केवल व्यापारियों को बल्कि ग्राहकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

श्री राठी ने कहा कि ग्राहकों को यह पता नहीं होगा कि कौनसी दुकान कब खुलेंगी, साथ ही व्यापारियों को भी परेशानी होगी क्योंकि उनका बंधा हुआ ग्राहक किसी और दुकान से सामान खरीदने को मजबूर होगा जिससे व्यापारियों के आपस मे संबंध खराब होंगे, श्री राठी ने कहा कि जिला प्रशासन को इसके बजाय 2 शिफ्टों में व्यापार प्रारंभ करना चाहिए। ज़रूरी वस्तुओं जैसे किराना, राशन, फल, फ्रूट, सब्ज़ी को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक एवं अन्य वस्तुओं जैसे इलेक्ट्रिक, हार्डवेयर,फैंसी स्टोर,ज्वेलरी,कपड़ा सहित अनेक व्यापार को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक प्रारंभ करने से ना तो व्यापारियों को दिक्कत होगी, और ना ग्राहकों को और ना ही बाज़ारो में भीड़ की स्थिति निर्मित होगी।


feature-top