राजधानी में 12 नए टीकाकरण केंद्र बनाए गए, अब 18+ के लिए 30 टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन

feature-top

रायपुर जिले में आज रविवार 16 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 30 टीकाकरण केंद्रों में सभी वर्ग के हितग्राहियों के वैक्सीनेशन का कार्य होगा। इसके लिए रायपुर जिले में 12 नए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। टीकाकरण के लिए आने वाले सभी नागरिकों को इसके लिए पूर्व से अपना पंजीयन कराना होगा तथा टीकाकरण केंद्रों और समय का स्लाट लेना अनिवार्य रहेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के वेब पोर्टल CGTEEKA पर पंजीयन कराना होगा । 18 - 44 साल के छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक http://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration तथा http://cgteeka.cgstate.gov.in है।


feature-top