रद हो सकता है टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा, मंडरा रहा है बड़ा खतरा

feature-top
टीम इंडिया को जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाना है जहां भारत और मेजबान देश के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज खेली जाएगी। कुछ दिन पहले बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस सीरीज के लिए हामी भरी थी तो वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी इस दौरे के बारे में कन्फर्म किया गया था। अब अगर अभी के हालात पर नजर डालें तो इस दौरे पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल श्रीलंका में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसी स्थिति में कुछ भी हो सकता है। श्रीलंका में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसी हालत में इस पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है।
feature-top