गंगा में न बहाएं शव, सम्मान के साथ करें अंतिम संस्कार, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश

feature-top

 गंगा नदी में शवों को बहाने के मामले पर केंद्र ने गंभीर ¨चता जताते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सभी राज्यों को तुरंत ही इस पर रोकथाम के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी गंगा में शवों को न छोड़ा जाए। 

सभी जगहों पर शवों का सम्मान के साथ और सुरक्षित अंतिम संस्कार की व्यवस्था तैयार की जाए। केंद्र ने फिलहाल यह सख्ती कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के बाद शवों को गंगा में डाले जाने की आ रही खबरों के मद्देनजर दिखाई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सभी राज्यों के प्रदूषण बोर्डों को निर्देश दिया है कि वह गंगा सहित दूसरी नदियों में शवों को बहाए जाने की घटनाओं पर तुरंत ही रोक लगाए। गंगा में शवों को बहाने की घटना को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने भी गंभीरता से लिया है।


feature-top