यात्रियों की कम संख्या व चक्रवाती तूफान के चलते रद की गईं कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

feature-top

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते अधिकतर राज्यों में लाकडाउन लगा हुआ है। लोगों का आना जाना नहीं हो पा रहा है। ट्रेनों में भी यात्रियों की कम संख्या देखी जा रही है। इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या होने के कारण दस स्पेशल ट्रेनों को रद कर दिया। ये सभी ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के अगले नोटिस तक बंद रहेंगी।  

 

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम दिन

02343 सियालदह- न्यू जलपाईगगुड़ी स्पेशल डेली

02344 न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह स्पेशल डेली

02201 सियालदह- पुरी स्पेशल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

02202 पुरी - सियालदह स्पेशल बुधवार, गुरूवार, शनिवार

02261 कोलकाता- हल्दीबाड़ी स्पेशल बुधवार, गुरूवार, शनिवार

02262 हल्दीबाड़ी- कोलकाता स्पेशल बुधवार, शुक्रवार, शनिवार

03181 कोलकाता- सिलघाट स्पेशल सोमवार

03182 सिलघाट- कोलकाता स्पेशल बुधवार

03063 हावड़ा- बलूरघाट स्पेशल सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार

03064 बलूरघाट- हावड़ा स्पेशल सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार

 

इसके साथ ही गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान टाक्टे की चेतावनी के कारण कई उत्तर पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों की सेवाएं रद कर दी हैं। रद की गई ट्रेनों के नामों की लिस्ट इस प्रकार है।

 

गाड़ी संख्या 04841, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04840, बाड़मेर- जोधपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04875, जोधपुर-भीलड़ी स्पेशल

गाड़ी संख्या, 04876 भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04893, जोधपुर-पालनपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04894, पालनपुर-जोधपुर स्पेशल


feature-top