पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य कर्मियों से करेंगे संवाद

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान कहा गया कि मोदी यह संवाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी के विभिन्न कोविड अस्पतालों के कार्यों के साथ साथ गैर-कोविड अस्पतालों के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

ज्ञात हो कि पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और सेना के संयुक्त प्रयासों से आरंभ किया गया है।


feature-top