क्या है "फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन" जिसे लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर चर्चा में हैं

feature-top

सोशल मीडिया में एक शब्द "फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन" लोगो के बीच शब्द का इस्तेमाल किया जिसके उच्चारण एवं अर्थ को लेकर चर्चा होनी लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर "फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन" शब्द का इस्तेमाल किया जिसके उच्चारण एवं अर्थ को लेकर चर्चा होनी लगी।

दरअसल, नेता केटी रामा राव का कहना था कि कोरोना वायरस से संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग में लाई जा रही दवाओं के नाम बहुत कठिन हैं जिनका उच्चारण आसान नहीं होता है. इसके जवाब में थरूर ने कहा, 'फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन.'


feature-top