सीरम इंस्टीट्यूट का बड़ा बयान : भारत सरकार ने बिना प्लान के शुरू की वैक्सीनेशन अभियान

feature-top

कोरोना वायरस की वैक्सीन की कमी के बीच पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने शुक्रवार (21 मई) को आरोप लगाया है कि वैक्सीन की उपलब्धता और विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइडलाइंस को ध्यान में रखे बिना ही सभी आयु वर्गों के लिए भारत में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है।

भारत में 01 मई के 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीनेट करने का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन देशभर के अधिकत्तर राज्यों में वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। 18 से 44 के आयु वर्ग को तो छोड़िए 45+ लोगों को भी वैक्सीन की दूसरी डोज भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि भारत की सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने से पहले वैक्सीन का स्टॉक भी नहीं देखा और डब्लूएचओ की गाइडलाइंस भी फॉलो नहीं की गई है।


feature-top