दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म, सीएम ने केंद्र से कोटा बढ़ाने की मांग की

feature-top

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने को लेकर अपील की है। ताकि दोबारा टीकाकरण शुरू किया जाए। साथ ही दिल्ली में वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाया जाए। 

सीएम केजरीवाल ने कहा 'दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है. मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं.


feature-top