अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी : विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की परीक्षा की नयी समय सारिणी

feature-top

कोरोना संक्रमण को लेकर अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। अब यूनिवर्सिटी ने नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 1 जून से होगी। पहले ये परीक्षाएं 25 मई से होनी थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की नयी समय सारिणी जारी कर दी है। परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड भी वेबसाइड पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। स्नातक, स्नाकोत्तर व डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के लिए परीक्षा की समय सारिणा जारी की गई है।

परीक्षाएं आनलाइन होगी, जिसके लिए छात्रों को गाईडलाइन जारी कर दी गयी है। छात्रों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने हाथों से लिखकर जमा करनी होगी। परीक्षाएं में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता नहीं होगी। परीक्षा के दौरान अगर कोई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उस दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट व RTPCR टेस्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी।


feature-top