- Home
- टॉप न्यूज़
- यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया आंशिक लॉकडाउन, लागू रहेंगी पाबंदियां
यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया आंशिक लॉकडाउन, लागू रहेंगी पाबंदियां
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब यह सारे यह कर्फ्यू 31 मई सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।
कैसे बढ़े पाबंदियों के कदम
16 अप्रैल : शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक यानी रविवार की साप्ताहिक बंदी
20 अप्रैल : शुक्रवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक यानी शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी
29 अप्रैल : शुक्रवार रात आठ से मंगलवार सुबह सात बजे तक यानी शनिवार, रविवार और सोमवार की साप्ताहिक बंदी
03 मई : कोरोना कर्फ्यू को छह मई तक बढ़ाया
05 मई : कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक के लिए विस्तर
09 मई : कोरोना कर्फ्यू को अब 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया।
16 मई : कोरोना कर्फ्यू को अब 24 मई तक के लिए बढ़ाया गया।
ऐसी रही संक्रमण की स्थिति
तारीख : नए केस : कुल सक्रिय मरीज : 24 घंटे में मौत
16 अप्रैल : 27426 : 150676 : 103
20 अप्रैल : 29754 : 223544 : 163
29 अप्रैल : 35156 : 309237 : 298
03 मई : 29192 : 285832 : 288
05 मई : 31165 : 262474 : 357
09 मई : 23333 : 233981 : 296
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS