वैक्सीन की किल्लत के बीच फाइजर भारत को इस साल दे सकती है 5 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज

feature-top

कोरोना के कहर के बीच वैक्सीन की किल्लत के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है। हालाकि अभी तक इसकी पूरी तरह से निश्चित नही हो पाई है। फाइजर कंपनी कोरोना टीके की पांच करोड़ खुराक इसी साल देने को तैयार है, पर इसके लिए कंपनी नियमों में छूट चाहती है

सिल्पा कंपनी पांच करोड टीके की खुराक की अपूर्ति के लिए बातचीत कर रही है. उसने सरकार से नीतिगत व्यवस्था में स्थायित्व का आश्वासन मांगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से भी कहा गया है कि वह मॉडेर्ना का टीका खरीदने में सिप्ला को जरूरी समर्थन देने के आग्रह पर जल्द निर्णय ले।

वहीं फाइजर इंडिया कंपनी ने अमेरिकी कंपनी ने पांच करोड़ टीके इसी साल उपलब्ध कराने का संकेत दिया है. इसमें 1 करोड़ टीके जुलाई में, 1 करोड़ अगस्त में और दो करोड सितंबर तथा 1 करोड़ टीके अक्टूबर में उपलब्ध कराये जायेंगे।

राज्यो की मांग को लेकर कंपनी ने कहा है कि वह केवल भारत सरकार से बात करेगी और टीकों का भुगतान भारत सरकार द्वारा फाइजर इंडिया को करना होगा। खरीदे गये टीके का घरेलू स्तर पर वितरण करने का काम भारत सरकार को खुद करना होगा.


feature-top