कोरोना महामारी से निपटने में कानपुर पुलिस के मॉडल को दूसरे राज्यों ने भी अपनाया, सीएम योगी ने थपथपाई पीठ

feature-top

कोरोना की रोकथाम में कानपुर पुलिस ने अहम भूमिका निभाने का काम किया है. अब कानपुर कमिश्नरी की देश भर में सराहना हो रही है. पुलिस लाइन में कोविड अस्पताल और घर में हुई मॉनिटरिंग की योजना को दूसरे राज्यों की पुलिस ने भी अपनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी जमकर तारीफ की है.

कोरोना की दूसरी लहर ने जब लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया तो किसी को कुछ समझ ही नहीं आया. कोरोना जानलेवा बन गया और जब तक लोग समझते तब तक बहुत सारे लोग अपने जीवन से हाथ धो चुके थे. ऐसे में अस्पतालों बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली. शासन प्रशासन इस कमी को दूर करने के प्रयास में लगा था, ऐसे में कानपुर पुलिस आयुक्त ने निर्देशित करते हुए पुलिस लाइन में 16 बेड का एल 1 स्तर का अस्पताल खोल दिया.


feature-top