बंगाल-ओडिशा के बाद कल तूफान धमरा बंदरगाह पहुंचेगा, यूपी- बिहार सहित इन राज्यों में भी अलर्ट

feature-top

चक्रवात यास बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्र तट से टकराएगा। इससे पहले कई इलाकों में मंगलवार से ही बारिश शुरू हो गई है। ओडिशा के भुवनेश्वर, चांदीपुर और बंगाल के दिघा में बारिश हो रही है। वहीं तूफान को लेकर बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डा. मृत्युंजय महापात्र की मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार अब चक्रवात बुधवार सुबह ओडिशा के बालेश्वर व भद्रक जिले के बीच स्थित धामरा के निकट तट से टकराएगा। पहले इसे बालासोर में तट से टकराना था। नौसेना ने भी चक्रवात से निपटने की तैयारी कर ली है। बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में यास को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। समुद्र में दो से चार मीटर की ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है।


feature-top