DRI की कार्यवाई : चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश उपाध्यक्ष के पास से 65 लाख नगद सहित 1kg सोना जब्त, गिरफ्तार

feature-top

सराफा व्यापारी और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के ठिकाने पर DRI की टीम ने दबिश दी। टीम ने व्यापारी को सुबह 5 बजे रायपुर ले गई। टीम सांखला से कार्यालय में पूछताछ करेगी। टीम ने करीब 65 लाख नगद और लगभग 1kg सोना जब्त की है। 

बता दे प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन सांखला से भी सिटी कोतवाली में पूछताछ जारी है। दुर्ग के शराफ़ा व्यापारी प्रकाश सांखला के ठिकानों पर DRI के टीम की दबिश के मामले में मंगलवार का दिन गहमा गहमी का माहौल रहा। मंगलवार को पूरे दिन व्यापारियों ने सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित घर पर डेरा डाले रखा। वहीं जब टीम ने प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन सांखला को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने लेकर आई तो DRI की टीम के साथ कुछ व्यपारियों ने मारपीट भी की।


feature-top