आईएमए सचिव ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, किया बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग

feature-top

आईएमए ने आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर  सवाल खड़ा करने और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को गलत ठहराने, टीकाकरण पर टिप्पणी पर योग गुरु बाबा रामदेव पर आईएमए ने नाराजगी जताई है। आईएमए सचिव डाक्टर आरएन सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर महामारी अधिनियम के तहत बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही रामदेव से माफी मांगने को भी कहा है।

प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में आईएमए सचिव ने कहा है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में भारत सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए महामारी में आईएमए बनारस शाखा का हर सदस्य योगदान दे रहा है लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों बाबा रामदेव ने गाइडलाइन के साथ-साथ एलोपैथी चिकित्सा पर सवाल खड़ा किया है, उससे चिकित्सकों का मनोबल भी गिरा है।


feature-top