IAS रणवीर सिंह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू, कराया गया नाबालिग युवक का बयान दर्ज

feature-top

22 मई को कलेक्टर का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा IAS रणबीर शर्मा पर केस दर्ज करने को कहा गया था, साथ इस मामले में कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश भी दिए थे। वही आज थप्पड़ मारने के मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। सरगुजा कमिश्नर पीड़ित नाबालिग और युवक दोनों का बयान दर्ज कराया गया है। 

बता दें की सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा एक युवक के साथ मारपीट और मोबाइल छीन कर तोड़ने का वीडियो सामने आया है, यहां भी आरोप है की कलेक्टर ने एक नाबालिग के साथ मारपीट की है। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर रणबीर शर्मा को मंत्रालय में अटैच कर दिया गया है। लेकिन इस मामले में अब केंद्रीय कमीशन ने भी संज्ञान लेकर रणबीर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने कहा है।


feature-top