सारंगढ़ : वसूली मामले में सारंगढ़ थाना प्रभारी सस्पेंड, तहसीलदार और बीएमओ के खिलाफ जांच के आदेश

feature-top

रायगढ़ जिले के सनसनीखेज मामले में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कड़ा एक्शन लिया। आपको बता दें कि 7 मई को बीएएमएस डॉक्टर द्वारा तहसीलदार बीएमओ और थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल द्वारा डरा धमका कर क्लीनिक के खिलाफ कार्यवाही ना करने के बदले 3 लाख की रिश्वत ली थी। मामले की शिकायत होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इसके जांच के आदेश दिए थे और तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया था। आज जांच पूरी होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

रूपए लेते हुये क्लीनिक में लगे सीसीटीवी में तहसीलदार, बीएमओ और थाना प्रभारी कमल किशोर कैद हो गये थे। वहीं इस मामले में कलेक्टर ने भी तहसीलदार और बीएमओ के खिलाफ जांच के आदेश दिये है।


feature-top