ओडिशा और बंगाल का कल दौरा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, नुकसान का लेंगे जायजा

feature-top

चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण बुधवार को देश के पूर्वी तटों के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये, खेतों में पानी भर गया. यास के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में तबाही मची है. तीनों ही राज्यों में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे इस दौरान चक्रवात यास से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. पीएम पहले भुवनेश्वर जाएंगे यहां समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद बालासोर, भद्रक और पूर्वी मिदनापुर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बंगाल में समीक्षा बैठक करेंगे।


feature-top