बेबी पाउडर कैंसर मामले में जॉनसन एंड जॉनसन की 2 अरब डॉलर के जुर्माने की अपील को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

feature-top

जॉनसन एंड जॉनसन की जुर्माने की अपील को  सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। कंपनी ने तर्क दिया कि आये 22 कैंसर पीड़ितों को शामिल करने परीक्षण  में उसके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया। अमेरिकी फार्मा कंपनी पर अमेरिका कोर्ट ने 4.7 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया। कंपनी के पाउडर प्रॉडक्ट्स की वजह से गर्भाशय का कैंसर होना पाया गया है और इसी की वजह से उस पर यह जुर्माना लगाया गया।

महिला ने आरोप लगाया था कि कंपनी के टैल्कम पाउडर से उसे गर्भाशय का कैंसर हुआ है, और महिला जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ अदालत में मुकद्दमा जीत गई है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करगी. लेकिन कंपनी पर इससे पहले भी इस तरह के केस हुए हैं और अबतक वह 5 में से 4 केस हार चुकी है.


feature-top