मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के सभी जोड़ों को उपहार सामाग्रियां दी गई-श्री टंडन

feature-top

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन क्रांति टंडन ने बताया कि कांकेर जिले में 27 फरवरी 2021 को दुर्गूकांेदल में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के सभी 300 जोड़ों तथा राज्य में 3229 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इसी तरह 10 मार्च 2021 को नरहरपुर में भी 218 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह में शामिल सभी जोड़ों को उपहार सामाग्रियां प्राप्त हो चुकी हैं। भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए नियमानुसार उपहार एवं अन्य सामाग्रियां क्रय कर वितरित की गई है।


feature-top