मुंबई : चार महीनों बाद धारावी में पहला मामला आया सामने

feature-top

चार महीनों में पहली बार, मुंबई की धारावी में कोरोना वायरस का गुरुवार को सिर्फ एक नया मामला सामने आया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया झुग्गी-बस्ती इलाके में बुधवार को एक भी मामला सामने नहीं आया। अधिकारी ने बताया कि धारावी में कुल मामले 6,829 हो गए हैं, जिनमें से 6,451 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं तथा 19 का इलाज चल रहा है। 

धारावी अप्रैल के शुरु में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया था तथा आठ अप्रैल को 99 मामले आए थे। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती माना जाता है जिसकी आबादी साढ़े छह लाख से अधिक है।


feature-top