महंगाई : कंपनियों ने दो दिन में स्टील के बढ़ाए दाम, जानिए कितना बढ़ा दाम

feature-top

कोरोना की मार के बीच महंगाई छलांग मार रही है। आने वाले समय में घर बनाने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इसका कारण यह है कि घरेलू निर्माताओं ने स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, हॉट रोल्ड कॉइल (HRC) और कोल्ड रोल्ड कॉइल (CRC) की कीमतों में 4,000 से 4,900 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों ने कीमतों में यह बढ़ोतरी बीते दो दिनों में की है।

बढ़ोतरी के बाद HRC की कीमत 70-71 हजार रुपए प्रति टन हो गई है। वहीं, CRC की कीमत 83-84 हजार रुपए प्रति टन पर पहुंच गई हैं। HRC और CRC फ्लैट स्टील होती है। यह मुख्य रूप से ऑटो, अप्लायंसेज और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में इस्तेमाल की जाती है। स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी से वाहनों, कंज्यूमर गुड्स और कंस्ट्रक्शन की लागत प्रभावित होती है। इसका कारण यह है कि स्टील इन सेक्टर्स का प्रमुख कच्चा माल है।


feature-top