पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर साधा निशाना : "चीनी वायरस" पर मैं सही था

feature-top

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन पर निशाना साधा है. वुहान लैब थ्योरी पर दुनियाभर में हो रही चर्चा के बीच ट्रंप ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है, ‘हर कोई, यहां तक कि तथाकथित दुश्मन तक ने मानना शुरू कर दिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप सही थे कि चीनी वायरस वुहान लैब से निकला है. चीन ने अमेरिका और दुनियाभर में जो तबाही मचाई है और जो मौत हुई हैं, उसके लिए उसे 10 ट्रिलियन डॉलर का मुआवजा देना चाहिए.’

फॉसी के निजी मेल सामने आए

अमेरिका के मशहूर संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फॉसी के कुछ निजी मेल भी सामने आए हैं. ईमेल से पता चला कि डॉक्टर फॉसी को अमेरिका की बायोमेडिकल रिसर्च टीम के डायरेक्टर ने एक मेल किया था. जनवरी 2020 में भेजे गए इस मेल में कहा गया था कि इस वायरस में काफी कुछ असामान्य है, जिससे लगता है कि इसे तैयार किया गया है. जवाब में डॉक्टर ने फोन पर बात करने को कहा था. उन्होंने ये भी कहा कि वह आश्वस्त नहीं हैं कि वायरस प्राकृतिक तौर पर पैदा हुआ है, इसकी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए.


feature-top