उत्तराखंड : कोरोना की दूसरी लहर के साथ सवा लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों के रोजगार की आई चुनौती 

feature-top

पंचायत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवासियों का गांवों की ओर रुख करने का सिलसिला अब और तेज हो गया है। 21 अप्रैल से प्रदेश सरकार ने प्रवासियों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट के जरिये ट्रेस करना शुरू किया था। पंचायत विभाग के मुताबिक अभी तक स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर एक जून 2021 तक कुल एक लाख तीस हजार आठ लोग पंजीकरण करा चुके हैं।

उत्तराखंड में मई में एक लाख 19 हजार 461 प्रवासी अपने गांवों की ओर लौटे हैं। 21 अप्रैल से शुरू हुआ प्रवासियों के लौटने का ये सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक एक लाख 30 हजार से अधिक प्रवासी अपने गांवों की ओर लौट चुके हैं। ऐसे में अब प्रदेश सरकार के सामने इन्हें रोजगार देने की चुनौती होगी। 


feature-top