IPO लाने की तैयारी कर रही पेटीएम रेवेन्यू 14 प्रतिशत घटा

feature-top

22 हजार करोड़ रुपए का IPO लाने की तैयारी कर रही पेटीएम के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2021 में कमी आई है। जबकि इसका घाटा भी इसी दौरान कम हुआ है। इसका रेवेन्यू 14% घटा है। पेटीएम की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021 में इसका रेवेन्यू 2,802 करोड़ रुपए रहा है। पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशन ने यह जानकारी सालाना रिपोर्ट में दी है। कंपनी ने कहा है कि उसका घाटा इसी दौरान 1,701 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले यह 2,942 करोड़ रुपए था। यानी इसमें 42% की कमी आई है।


feature-top