उत्तर प्रदेश केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह भी पीएम बैठक में होंगे मौजूद

feature-top

बंगाल में मिली हार और उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में फेरबदल होना तय है.

सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंत्रियों से मुलाक़ात कर रहें हैं और उनसे सम्बंधित मंत्रालयों की समीक्षा भी कर रहें हैं. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह भी पीएम के साथ इस बैठक में रहेंगे.

कल (शनिवार) को धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप पुरी के साथ उनसे सम्बंधित मंत्रालयों के कामों की समीक्षा करेंगे. इससे पहले वीके सिंह और अन्य मंत्री भी पीएम के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं.


feature-top