हिमेश रेशमिया कंपोज "Surroor 2021" ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

feature-top

तेरा सुरूर के करीब 15 साल के बाद बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया सुरूर तेरा लेकर आए हैं। हिमेश के इस नए एलबम के पहले गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फैंस इसे इतना पसंद कर रहे हैं कि ट्विटर पर यह ट्रेंड कर रहा है। वहीं यूट्यूब पर भी इसे जबरदस्त व्यूज हासिल हो रहे हैं।

हिमेश रेशमिया के सुरूर तेरा गाने में आप तेरा सुरूर के हिमेश को महसूस कर पाएंगे। जी हां, हिमेश ने अपने इस नए गाने में तेरा सुरूर वाले हिमेश यानी टोपी पहने हिमेश की झलक भी दिखाई देगी।


feature-top