जब सैफ अली खान ने बेबो की मम्मी से मांगी थी लिव इन की परमिशन, तब मम्मी का था यह रिएक्शन

feature-top

करीना और सैफ बॉलीवुड के हॉट कपल माने जाते हैं. कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इन दोनों ने एक-दूसरे से शादी की. अब करीना दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और अपना फैमिली टाइम खूब इंजॉय करती हैं. आपको शायद इस बात की जानकारी ना हो कि करीना और सैफ शादी से पहले लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे और इसकी इजाजत खुद करीना की मां बबीता ने दी थी.


feature-top