"टीके के बीच अंतराल बढ़ाने से संक्रमण की बढ़ सकती है आशंका" : डॉ फाउची

feature-top

अमेरिका में मुख्य संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ और व्हाइट हाउस के मेडिकल सलाहकार डॉ एंथनी फाउची का कहना है कोरोना "टीके की दो खुराकों के बीच के समय को बढ़ाने से वायरस के वेरियंट से संक्रमण होने की आशंका बढ़ सकती है"।

बता दे देश में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद टीकाकरण का काम तेजी चल रहा है। इस बीच देखा गया कि राज्यों ने टीके की कमी की शिकायत की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने मई कोविशील्ड की दूसरी वैक्सीन के लिए अंतराल को 8-12 हफ्तों से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया था।


feature-top