कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन : पान और तंबाकू खाने पर जुर्माना, 1,200 से अधिक लोगों का कटा चालान

feature-top

कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दिल्ली में 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया। दिल्ली पुलिस के साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1,260 चालान काटे गए जिनमें से 1,068 चालान मास्क नहीं लगाने और 192 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर काटे गए। पुलिस ने 19 अप्रैल से 11 जून के बीच कुल 1,29,590 चालान काटे। पुलिस ने बताया कि 1,09,075 चालान मास्क नहीं लगाने, 18,790 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने ,1,532 चालान बड़ी सभाएं करने, 72 चालान शराब पीने, पान और तंबाकू खाने पर काटे गए।


feature-top