हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि को-विन के साथ लोगों का डाटा सुरक्षित रहे, समय-समय पर समुचित कदम उठाते रहते हैं : डॉ. आर एस शर्मा

feature-top

को-विन प्रणाली की कथित हैकिंग के मामले की अब इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रणाली मंत्रालय (एमआईईटीवाई) की कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम द्वारा जांच की गई है। 

टीका प्रशासन पर अधिकारिता समूह (ईजीवीएसी) के अध्यक्ष डॉ. आर एस शर्मा ने स्पष्ट किया है कि “को-विन प्रणाली तथा डाटा लीक की कथित हैकिंग से संबंधित डार्क वेब पर तथाकथित हैकरों के दावे निराधार हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि को-विन के साथ लोगों का डाटा सुरक्षित रहे, समय समय पर समुचित कदम उठाते रहते हैं।”


feature-top