इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी में की गई बढ़ोतरी! देखे पूरी जानकारी

feature-top

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों का मानना है कि FAME II के तहत सरकार ने ऐसे वाहनों पर सब्सिडी में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर एक 'शानदार कदम' उठाया है. यह देश में पर्यावरणनुकूल वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने की दृष्टि से एक पासा पलटने वाला कदम होगा.

 

सरकार ने शुक्रवार को फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक वेहिकल्स इन इंडिया चरण दो (फेम इंडिया दो) योजना में आंशिक संशोधन किया है. इसके तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए मांग प्रोत्साहन को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया गया है. पहले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 10,000 प्रति kWh की समान सब्सिडी थी. इनमें प्लग इन हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड शामिल हैं.


feature-top