बच्चों के लिए कोरोना टीके की शुरुआती परीक्षण में दिखे कारगर परिणाम

feature-top

कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर में बच्चों के खतरा बढ़ने की चेतावनियों के बीच एक अच्छी खबर है। मॉडर्ना का कोरोना टीका और प्रोटीन आधारित एक अन्य प्रायोगिक टीके ने शुरुआती परीक्षणों में बेहतरीन परिणाम दिखाए हैं। बंदर की एक प्रजाति रीसस मैकाक (अफ्रीकी लंगूर) के बच्चों पर किए गए शुरुआती परीक्षण में ये टीके पूरी तरह सुरक्षित और शरीर में सार्स-कोव-2 वायरस से लड़ने में कारगर एंटीबॉडी बढ़ाने में सफल रहे हैं।


feature-top