वाइन पर चीन के फ़ैसले के ख़िलाफ़ WTO में जाएगा ऑस्ट्रेलिया

feature-top
ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो व्यापार से जुड़े चीन के एक फ़ैसले के ख़िलाफ़ औपचारिक तौर पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत करेगा। ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डैन टेहान ने कहा, हमें लगता है कि हमें उन मुद्दों को सुलझाने की हरसंभव कोशिश करनी चाहिए जिनसे हमारी अर्थव्यवस्था का एक हिस्सा प्रभावित होता है. इस मामले में हमारा मानना है कि चीनी सरकार के फ़ैसले ने हमारी वाइन इंडस्ट्री को गंभीर नुक़सान पहुंचाया है। चीन ऑस्ट्रेलिया से अरबों डॉलर की वाइन खरीदता रहा है. लेकिन बीते साल उसने ऑस्ट्रेलिया से खरीदी जाने वाली वाइन पर लगने वाले आयात कर को 218 फीसदी तक बढ़ाने का फ़ैसला किया था. इसका सीधा असर ऑस्ट्रेलिया के निर्यात पर पड़ा। चीन के आयात कर बढ़ाने के बाद ये व्यवसाय लगभग न के बराबर ही रह गया है। चीन के इस फ़ैसले के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि इसके साथ चीन ने ये दिखा दिया है कि वो किसी दूसरे देश के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। चीन की दलील है कि उसने वाइन पर आयात कर बढ़ाया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस इंडस्ट्री को सब्सिडी देकर वाइन की 'ग़ैर-क़ानूनी डंपिंग' कर रही है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर जांच आगे बढ़ाने को ऑस्ट्रेलिया के सहमति देने के बाद चीन ने ये फ़ैसला लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।
feature-top