ईरान चुनाव: कट्टररंथी विचारधारा वाले इब्राहीम रईसी बन सकते हैं अगले राष्ट्रपति

feature-top

ईरान राष्ट्रपति चुनावों की मतगणना मे इब्राहीम रईसी दूसरों के मुक़ाबले काफी आगे चल रहे हैं और माना जा रहा है कि वो देश के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। 

अब तक हुई मतगणना के अनुसार इब्राहीम रईसी को 62 फीसदी वोट मिले हैं। वोटों की गिनती अभी जारी है। 

शुक्रवार 18 जून को ईरान में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। राष्ट्रपति पद की रेस में कुल चार उम्मीदवार थे।

चुनाव आयोग के अध्यक्ष जमाल ओर्फ ने कहा है, ब्रामीह रईसी को अब तक 1.78 करोड़ से अधिक वोट मिल चुके हैं।मोहसिन रेज़ाई को 33 लाख वोट मिले हैं और अब्दुलनासिर हिम्मती को 24 लाख वोट मिले हैं,


feature-top