- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- रायपुर : साइबर ठगी गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, 116 सिम, सैकड़ों फोन सहित लाखो रुपए के सामान बरामद
रायपुर : साइबर ठगी गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, 116 सिम, सैकड़ों फोन सहित लाखो रुपए के सामान बरामद
राजधानी रायपुर में पुलिस ने साइबर ठगी के हाईटेक रैकेट का भंडाफोड़ किया है जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपयों की कीमती स्मार्टफोन, एलइडी टीवी,लैपटॉप आईपैड,क्रेडिट कार्ड, सिम कार्ड, बारकोड स्कैनर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व 3 लाख रुपयों से अधिक नकदी बरामद किया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले सुजीत देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसने बताया कि उसका सरगाना झारखंड के धनबाद में बैठकर ऑनलाइन साइबर ठगी के माध्यम से ओटीपी जनरेट कर कमाए हुए रुपयों को फ्लिपकार्ट,अमेजॉन सहित दूसरी शॉपिंग वेबसाइट पर मोबाइल फोन, टीवी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का आर्डर छत्तीसगढ़ निवासी सुजीत के पते पर भिन्न-भिन्न नामों से करता है। सुदीप ने बताया की वह ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ओने पौने दामों में अपने परिचितों को बांट देता था जिसके बाद उससे आये पैसों से अपना कमीशन काटकर वह उसके मास्टरमाइंड झारखंड के धनबाद के रहने वाले प्रिंस के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देता था।इस प्रकार साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता था।
वही सुदीप के पास से पुलिस ने 116 सिम सैकड़ों फोन सहित एक लाख रुपए नगदी जप्त किया है। सुदीप की निशानदेही पर तुषार जैन, गौरव बलानी,आशीष झा को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके बाद तुषार के पास से 21 क्रेडिट कार्ड,डाटा केबल,मोबाइल फोन,सीसीटीवी सहित 50 हज़ार नगदी बरामद किया गया। वही आशीष के पास से 75 हज़ार रुपये नगदी समेत लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए,व गौरव बलानी के पास से पुलिस ने 60 हज़ार रुपए नगदी समेत सैकड़ों मोबाइल फोन भी जप्त किया।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS