पीएम किसान योजना : स्कीम की नौवीं किस्त भेजने की तैयारियां शुरू, इतने ही दिन लगेंगे किस्त आने में

feature-top

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की नौवीं किस्त भेजने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नौवीं किस्त की शुरुआत होने में सिर्फ 40 दिन का वक्त बाकी है. उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि अप्रैल से जुलाई तक आने वाली किस्त के तहत अब तक कितने किसानों को 2000-2000 रुपये की मदद मिल चुकी है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया है कि इस दौरान 10,34,32,471 लोग लाभान्वित हो चुके हैं. पिछले साल इसी अवधि में 10,49,20,156 किसानों को 2-2 हजार रुपये मिले थे.

यानी अभी अगले 40 दिन में 25-30 लाख और किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे पहुंच सकते हैं. इसीलिए जानकारों का कहना है कि अप्रैल से जुलाई तक आने वाली किस्त के लिए अब भी आवेदन किया जा सकता है.


feature-top