इंटेल रिलायंस जियो के साथ 5जी नेटवर्क तकनीक पर काम करेगा

feature-top

इंटेल की वेंचर कैपिटल यूनिट ने पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जियो प्लेटफॉर्म्स यूनिट में 25 करोड़ डॉलर का निवेश करते हुए कहा था कि दोनों कंपनियां टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप के क्षेत्र तलाशेंगी। इंटेल ने कहा कि वह रिलायंस जियो के साथ अपने 5जी रेडियो-एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) के लिए अन्य चीजों के साथ "सह-नवाचार" पर काम करेगा


feature-top