असम : सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कोरोना के कारण पति को खोने वाली महिलाओं को दी आर्थिक सहायता देने का ऐलान

feature-top

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एलान किया कि 5 लाख रुपये तक की पारिवारिक आय वाली ऐसी महिलाओं को 2.5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते अपने पति को खो दिया है. नई 'मुख्यमंत्री कोविड-19 विधवा सहायता योजना' के तहत 'ओरुनोदोई' और 'विधवा पेंशन' योजनाओं के लाभार्थी भी एकमुश्त वित्तीय सहायता के पात्र हैं.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस की वजह से कई कीमती जानें चली गईं, जिससे कई परिवार संकट में आ गए. जिन महिलाओं के पति की बीमारी से मौत हुई है, उन्हें कुछ राहत देने के हमारे ईमानदार प्रयास के तहत ऐसी पात्र विधवाओं को एकमुश्त अनुदान के रूप में 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.’’


feature-top