जम्मू एयरफोर्स स्टेशन हमला बना रहस्य : नहीं मिले ड्रोन के टुकड़े, इम्पैक्ट IED के इस्तेमाल की आशंका

feature-top

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के अंदर शनिवार रात हुए दो धमाकों की जांच एनआईए कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आतंकियों की तलाश में कई जगह छापेमारी भी की गई. हालांकि, अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है.एयरफोर्स स्टेशन के अंदर हुए धमाकों में आतंकियों ने 'इम्पैक्ट IED' का इस्तेमाल किया था. इम्पैक्ट IED यानी, ऐसा विस्फोटक जो जमीन या सतह पर आते ही फट जाता है. हालांकि, अभी भी फोरेंसिक लैब में सैम्पल की जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आने में 48 घंटे तक का वक्त लग सकता है. उसके बाद ही दावे के साथ बताया जा सकता है 


feature-top